डोंगरगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी ने बचाई यात्री की जान
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12843) में एक 52 वर्षीय यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने ही वाला था।
आरपीएफ जवान की फुर्ती ने टाला हादसा
स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने तत्परता और साहस दिखाते हुए तुरंत यात्री को खींचकर उसकी जान बचाई। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रेलवे ने की सराहना, यात्रियों को दी चेतावनी
रेलवे प्रशासन ने प्रशांत दलाई की बहादुरी की सराहना की है और यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें।