Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसा: स्कूली बच्चों से भरी वैन को ट्रैक ने मारी ठोकर,...

सड़क हादसा: स्कूली बच्चों से भरी वैन को ट्रैक ने मारी ठोकर, एक बच्ची की मौत, 12 बच्चे घायल…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रों से भरी वैन को जबरदस्त ठोकर मार दी। वहीं हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

रायपुर से जगदलपुर जा रही थी ट्रक

मिली जानकारी अनुसार, घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना जा रही थी। इसी बीच रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि स्कूली वैन के क्षतिग्रस्त हो गया।

बच्चों को कराया गया भर्ती –

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल 12 स्कूली छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है। और पांचवी में अध्यनरत हैं। फिलहाल, धमतरी पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रों से भरी वैन को जबरदस्त ठोकर मार दी। वहीं हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। रायपुर से जगदलपुर जा रही थी ट्रक - मिली जानकारी अनुसार, घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना जा रही थी। इसी बीच रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि स्कूली वैन के क्षतिग्रस्त हो गया। बच्चों को कराया गया भर्ती - घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल 12 स्कूली छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है। और पांचवी में अध्यनरत हैं। फिलहाल, धमतरी पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।