बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात का मामला सामने आई है। जहां बाइक सवार 3 बदमाश दिनदहाड़े घर के अंदर घुसे और पिस्टल अड़ाकर महिला से मंगलसूत्र और अंगूठी लूटकर फरार हो गए, घटना शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
पीड़िता डॉक विभाग में करती है काम
जानकारी के अनुसार भूमि विहार कॉलोनी में रहने वाली शालिनी देवांगन (24) डॉक विभाग में काम करती है, दोपहर को महिला की महिला सास खाना खाकर ऊपर के कमरे में आराम कर रही थी, नीचे घर में महिला अकेली थी, महिला का पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।
मोबाइल की गिरने की आवाज सुनकर नीचे आई सास
मामले में दुर्घटना के समय घर पर मौजुद महिला कि सास ने बताया कि मैं ऊपर कमरे में सो रही थी। और कुछ बाइक सवार युवक हमारे घर के अंदर घुसे और घर की पूरी तरह तलाश कर रहे थे। इसी बीच मेरी बहू दरवाजा खोल कर देखी, उनको लगा कि, सासु मां कुछ कर रही होगी। उसी समय 2 बदमाशों ने बहु का गला दबाने लगे और अलमारी की चाबी पूछने, जिसके बाद बहु बोली मेरे पति रखे है। तभी बदमाशों ने मंगलसूत्र और अंगूठी लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान मेरी बहु का मोबाइल गिरने की आवाज आई तो मैं नीचे जाकर देखी तब तक बदमाश युवक बहु की मंगलसूत्र और अंगूठी लेकर भाग चुके थे,
पुलिस का दावा: नकली पिस्टल लेकर आए थे बदमाश
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पीड़ित महिला और आसपास के लोगों से पूछताछ की, पुलिस का दावा है कि आरोपी नकली पिस्टल लेकर आए थे और नकली पिस्टल का डर दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर
पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमें बाइक पर भागते तीनों बदमाश दिखाई दिए हैं। लूट में शामिल 2 बदमाशों ने चहरे पर कपड़ा बंधा हुए दिखाई दे रहे है। और बाइक चलाने वाले लुटेरे का चहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पुलिस के द्वारा शहर में नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का अभी पता नहीं चल सका है।
पिछले कुछ समय से बिलासपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक देखा जा रहा है। जो मौका मिलते ही महिलाओं को निशाना बना रहे है। हालांकि पुलिस का दावा है, कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।