Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधनए साल की शुरुआत में हादसे: कहीं घर में घुसी तेज रफ्तार...

नए साल की शुरुआत में हादसे: कहीं घर में घुसी तेज रफ्तार ट्रक, तो कहीं सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ ने जला दिए ट्रेलर, चालक को बुरी तरह पीटा…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने हिंसक रूप ले लिया। दो दिन पहले ट्रेलर की चपेट में आकर एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया और दो ट्रेलरों में आग लगा दी। ट्रेलर चालक के साथ मारपीट करते हुए सिर पर पत्थर से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, राहगीरों के साथ भी मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के बाद ट्रक मालिक एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ट्रक चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

दूसरी घटना-  बलौदाबाजार: तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, बड़ा हादसा टला

बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर नए साल में भी जारी है। गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में शुक्रवार सुबह 3 बजे एक तेज रफ्तार माजदा वाहन एक घर में घुस गया। हादसे के समय घर के लोग सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से बड़ी जनहानि नहीं हुई।

वाहन में फंसे चालक और हेल्पर को पुलिस ने गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने हिंसक रूप ले लिया। दो दिन पहले ट्रेलर की चपेट में आकर एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया और दो ट्रेलरों में आग लगा दी। ट्रेलर चालक के साथ मारपीट करते हुए सिर पर पत्थर से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, राहगीरों के साथ भी मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद ट्रक मालिक एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ट्रक चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। दूसरी घटना-  बलौदाबाजार: तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, बड़ा हादसा टला बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर नए साल में भी जारी है। गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में शुक्रवार सुबह 3 बजे एक तेज रफ्तार माजदा वाहन एक घर में घुस गया। हादसे के समय घर के लोग सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से बड़ी जनहानि नहीं हुई। वाहन में फंसे चालक और हेल्पर को पुलिस ने गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।