बिलासपुर। महिला ने बताया की 5 मई की रात करीब 10.30 बजे घर के पास हो रहे लड़ाई-झगडे की आवाज से घर के बाहर निकल कर देखा की मेरे पति राहुल चौहान को प्रियांशु वक्सेल, अक्कू ललपुरे, रूपेश करिवार व अन्य लोगों के द्वारा गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। साथ ही धक्का मुक्की कर हाथ, पैर, झण्डा, राड, आदि से मारपीट कर उनके पास रखे रूपयो को लूट कर भाग गये।
महिला ने बताया की आरोपियों द्वारा मारपीट करने से उनके पति के सर पर गहरी चोट आई है, साथ ही जबड़ा और दांद टूट गया है, उनके पुरे शरीर पर गहरे घाव व चोट के निशान है। इसके तुरंत बाद मेरे ससुर के द्वारा घटना की जानकारी तोखा थाने में जाकर दी गई वहां पर भी तोरवा थाने के एस.आई. के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आरोपियों के विरूद्ध नहीं की गई।
इससे पूर्व भी इन लोगो के द्वारा मेरे साथ तीन से चार बार मारपीट किया जा चुका है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार मेरे द्वारा तोरवा थाने में किया जा चुका है, परन्तु अपराधियों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
महिला ने यह भी बताया की उसका पति एकमात्र घर में कमाने वाले है, इस बार उनके साथ गंभीर घटना घटीत हुई है, उनके सर पर टांके लगे है, इनती बुरी तरह से उनको मारा गया है जिससे उनकी जान भी जा सकती थी। तोरवा थाने में किया बार आवेदन देने के बाद भी कोई कारवाई नहीं करने के कारण परेशान महिला ने एसपी बिलासपुर से लिखित शिकायत की। महिला द्वारा अपने आदेवान में आरोपी प्रियांशु बक्सेल, अक्कू ललपुरे, रूपेश करियार पर उचित कारवाई करने निवेदन किया है।
महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 साल एवं 6 माह है, घर में महिला के पति के अलावा और कोई नहीं है, यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो इसकी पुरी जबाबदारी प्रियांशु बक्सेल, अक्कू ललपुरे, रूपेश करियार की होगी।
अब देखना यह होगा कि महिला के एसपी के समक्ष आवेदन देने के बाद कारवाई हो पाती है या नहीं।
आखिर तोरवा थाने में शिकायत करने के बाद भी क्यों नही की गई कारवाई
किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे तोरवा थाना प्रभारी, महिला और उसके पति की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी,