बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों अपराध और अपराधी दोनो सुर्खियों में है। आज स्थिति यह की शहर में अपराध बेलगाम हो चला है। आलम यह की शहर के किसी भी क्षेत्र में कही ना कही चाकूबाजी हत्या जैसे जघन्य अपराध होना आम बात हो गई। वही कई ऐसे गंभीर मामले सामने के बाद तत्काल पुलिस आरोपी को पकड़कर अपनी कार्रवाई कर उनको सलखो के पीछे डालने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।लेकिन कही ना कही जितने अपराध सामने आ रहे है इन सब अपराधो के पीछे नशे की एक बड़ी भूमिका भी सामने आ रही है। जिसको नकारा नहीं जा सकता।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले पुराना बस स्टैंड में जहां मृतक राहुल चौहान का लाश मिली थी। वहीं कुछ बदमाशों के द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिस जगह पर राहुल की शव बरामद किया गया था। वहीं पर नशे में धूत 2 युवकों मिलकर एक युवक को हाथ और लात से पीट रहे है। कुछ दूरी में एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है।
ओल्ड बस स्टैंड में एक युवक को दो बदमाश हाथ और पैरों से मर रहे हैं। वहीं उसे सख्स को कोई बचाने भी नहीं आ रहा है। और कुछ दूर में एक युवक वीडियो बना रहा है। आप देख सकते है कि किस प्रकार से युवक को जमीन में गिरा कर पीट रहे है। युवक कुछ बोलने का मौका भी नहीं दे रहा बदमाश सिर्फ मार रहे है। हालाकि इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं।
जिले में बढ़ते अपराध के पीछे कहीं ना कहीं नशा जिम्मेदार साबित हो रहा है। लेकिन पुलिस नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आपको बता दें कि पुलिस तालाब की छोटी मछलियों को पकड़ कर अपने कर्तव्य को अतिश्री तो कर लेती है। वहीं तालाब की बड़ी मछलियों पर हाथ डालने में पुलिस कमजोर साबित हो रही है। पुलिस यदि चाहे तो इन अपराधियों को पल भर में पकड़ कर उनके अंजाम तक पहुंचा सकती है। लेकिन उनकी पहुंच और पैसे के दम पर अपराधियों को पुलिस पकड़े नहीं पाती है। जिसके कारण जिले में नशे का कारोबार धड़ाले से कर रहे हैं।