बिलासपुर। बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट कर अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर इन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया।
तारबाहर थाना पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अपराध कर रहे थे और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रखा था। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें जनता के सामने जुलूस निकालकर न्यायालय ले जाया गया।
तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने कहा, आरोपियों ने इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की थी। पुलिस की सख्त कार्रवाई से संदेश दिया गया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की है। उनका मानना है कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में अपराध कम होगा और लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।