Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधबच्चे को बिस्किट का लालच देकर अपहरण की कोशिश... पापा को टिफिन...

बच्चे को बिस्किट का लालच देकर अपहरण की कोशिश… पापा को टिफिन देकर लौट रहा था बच्चा… साधु के भेष में 2 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को अपहरण के प्रयास का एक मामला सामने आया। दो व्यक्तियों ने साधु का भेष धारण कर एक 10 साल के बच्चे को बहलाने की कोशिश की और उसके अपहरण का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

खुर्सीपार के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि, यह घटना गणेश मंदिर के पास घटित हुई है, जहाँ दो व्यक्ति बाबा का वेश धारण कर बैठे थे। उन्होंने बच्चे को बिस्किट देकर अपने पास बुलाया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब बच्चे ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया और उनके साथ जाने से मना किया, तो उन्होंने उसे बोरे में भरने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से बच निकला और जोर-जोर से चिल्लाया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और दोनों साधुओं को पकड़ने की कोशिश की। दोनों साधु वहां से भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें पकड़ा।

बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को टिफिन देने गया था। दोपहर 11 से 12 बजे के बीच वह वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दो बाबाओं ने उसे रोका और बिस्किट देकर अपने पास बुलाने की कोशिश की। जब बच्चे ने उनके इरादे भांप लिए और मना किया, तो उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया। बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से भागने में सफल रहा और चिल्लाने लगा, जिसके बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। फिलहाल पुलिस ने दोनों साधुओं को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को अपहरण के प्रयास का एक मामला सामने आया। दो व्यक्तियों ने साधु का भेष धारण कर एक 10 साल के बच्चे को बहलाने की कोशिश की और उसके अपहरण का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। खुर्सीपार के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि, यह घटना गणेश मंदिर के पास घटित हुई है, जहाँ दो व्यक्ति बाबा का वेश धारण कर बैठे थे। उन्होंने बच्चे को बिस्किट देकर अपने पास बुलाया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब बच्चे ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया और उनके साथ जाने से मना किया, तो उन्होंने उसे बोरे में भरने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से बच निकला और जोर-जोर से चिल्लाया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और दोनों साधुओं को पकड़ने की कोशिश की। दोनों साधु वहां से भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें पकड़ा। बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को टिफिन देने गया था। दोपहर 11 से 12 बजे के बीच वह वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दो बाबाओं ने उसे रोका और बिस्किट देकर अपने पास बुलाने की कोशिश की। जब बच्चे ने उनके इरादे भांप लिए और मना किया, तो उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया। बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से भागने में सफल रहा और चिल्लाने लगा, जिसके बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। फिलहाल पुलिस ने दोनों साधुओं को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।