बलौदाबाजार ज़िले के गिधौरी थाना क्षेत्र में बारातीयो से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने ज़बरदस्त टक्कर हो गई। बुधवार सुबह क़रीब 5 बजे बरपाली में हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वही 45 से ज़्यादा लोग घायल है।
गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि बरातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी, तभी गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इधर मौके पर चीख- पुकार मच गई।