Friday, November 15, 2024
Homeअपराधबियर की बोतल ही बन रही हत्या की वजह, जिले में दूसरी...

बियर की बोतल ही बन रही हत्या की वजह, जिले में दूसरी हत्या बीयर बोतल से, जीजा ने की साले की हत्या बीयर बोतल मारकर…….

 

 

बिलासपुर।  2 दिन पहले तखतपुर में खेत में मिली अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अपने साले की हरकतों से तंग आकर जीजा ने ही उसकी हत्या की थी और बाद में पहचान छुपाने के लिए उसके शव को पैरा डालकर जला दिया था। 16 • अप्रैल की सुबह तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में भरत ठाकुर के में खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था। किसी ने पैरा डालकर उसे जला दिया था। शव के माथे पर चोट के निशान थे। बाद में शव की पहचान निगारबंद तखतपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज लोधी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि सूरज लोधी के माता-पिता की मृत्यु होने के बाद वह अकेला ही रहता था। वह अक्सर शराब पीकर गांव में घूमता और कुछ काम धंधा नहीं करता था। बेरोजगार होने के कारण वह अपने जीजा अनुप वर्मा के ऊपर आश्रित था। चला कि वह शराब पीने के लिए उससे रुपए उधार में मांगता था, जिससे उसका जीजा अनुप वर्मा परेशान रहता था। सूरज लोधी के पास लगभग 33 डिसमिल खेत भी था, जिसे उसने अपने जीजा अनूप वर्मा के पास 3 लाख रुपये में गिरवी रखा हुआ था।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस अनूप वर्मा तक जा पहुंची। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो अनूप वर्मा टूट गया और उसने बताया कि उसका साला सूरज लोधी उसे हमेशा पैसों के लिए तंग किया करता था। 15 अप्रैल को भी दोपहर करीब 12:00 बजे वह अपने मोटरसाइकिल से जीजा के घर आया और ₹50,000 की मांग करने लगा। अनूप ने जब पैसे देने से मना किया तो उसे डराने के लिए सूरज ने कहा कि अगर वह उसे 50,000 नहीं देगा तो वह जहर खाकर उसे फंसा देगा । दावा किया जा रहा है कि सूरज लोधी ने कमरे में रखे कीटनाशक दवाई भी खा ली। फंस जाने के डर से जीजा अनूप ने अपने साले सूरज लोधी के सर पर बीयर बोतल से प्रहार कर दिया, जिससे सूरज वहीं गिर पड़ा। उसके बाद अनूप उसे खींच कर कमरे में ले गया और उसके चेहरे को ढक कर नाक मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। साले की हत्या करने के बाद मकान में ही उसके शव को रखकर ताला लगाकर वह अपने घर अमलीकापा चला गया। दूसरे दिन 16 अप्रैल को भोर में वह वापस घर पहुंचा। जहां उसने पहले कमरे में गिरे हुए में खून को साफ किया। फिर अपने साले सूरज को कंधे में उठाकर मनोज गुप्ता के खेत गया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को पैरा डालकर जला दिया। उसने खून लगे बोरे और मृतक के खून से सने कपड़े को भी आग के हवाले कर दिया। शव को जलाने के बाद पुलिस को गुमराह करने उसने उसकी मोटरसाइकिल को भी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया और भागकर बिलासपुर आ गया। इतना करने के बाद भी वह पुलिस से बच नहीं सका। अपने साले सूरज लोधी की हत्या करने के आरोप में जीजा अनूप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

    बिलासपुर।  2 दिन पहले तखतपुर में खेत में मिली अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अपने साले की हरकतों से तंग आकर जीजा ने ही उसकी हत्या की थी और बाद में पहचान छुपाने के लिए उसके शव को पैरा डालकर जला दिया था। 16 • अप्रैल की सुबह तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में भरत ठाकुर के में खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था। किसी ने पैरा डालकर उसे जला दिया था। शव के माथे पर चोट के निशान थे। बाद में शव की पहचान निगारबंद तखतपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज लोधी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि सूरज लोधी के माता-पिता की मृत्यु होने के बाद वह अकेला ही रहता था। वह अक्सर शराब पीकर गांव में घूमता और कुछ काम धंधा नहीं करता था। बेरोजगार होने के कारण वह अपने जीजा अनुप वर्मा के ऊपर आश्रित था। चला कि वह शराब पीने के लिए उससे रुपए उधार में मांगता था, जिससे उसका जीजा अनुप वर्मा परेशान रहता था। सूरज लोधी के पास लगभग 33 डिसमिल खेत भी था, जिसे उसने अपने जीजा अनूप वर्मा के पास 3 लाख रुपये में गिरवी रखा हुआ था। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस अनूप वर्मा तक जा पहुंची। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो अनूप वर्मा टूट गया और उसने बताया कि उसका साला सूरज लोधी उसे हमेशा पैसों के लिए तंग किया करता था। 15 अप्रैल को भी दोपहर करीब 12:00 बजे वह अपने मोटरसाइकिल से जीजा के घर आया और ₹50,000 की मांग करने लगा। अनूप ने जब पैसे देने से मना किया तो उसे डराने के लिए सूरज ने कहा कि अगर वह उसे 50,000 नहीं देगा तो वह जहर खाकर उसे फंसा देगा । दावा किया जा रहा है कि सूरज लोधी ने कमरे में रखे कीटनाशक दवाई भी खा ली। फंस जाने के डर से जीजा अनूप ने अपने साले सूरज लोधी के सर पर बीयर बोतल से प्रहार कर दिया, जिससे सूरज वहीं गिर पड़ा। उसके बाद अनूप उसे खींच कर कमरे में ले गया और उसके चेहरे को ढक कर नाक मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। साले की हत्या करने के बाद मकान में ही उसके शव को रखकर ताला लगाकर वह अपने घर अमलीकापा चला गया। दूसरे दिन 16 अप्रैल को भोर में वह वापस घर पहुंचा। जहां उसने पहले कमरे में गिरे हुए में खून को साफ किया। फिर अपने साले सूरज को कंधे में उठाकर मनोज गुप्ता के खेत गया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को पैरा डालकर जला दिया। उसने खून लगे बोरे और मृतक के खून से सने कपड़े को भी आग के हवाले कर दिया। शव को जलाने के बाद पुलिस को गुमराह करने उसने उसकी मोटरसाइकिल को भी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया और भागकर बिलासपुर आ गया। इतना करने के बाद भी वह पुलिस से बच नहीं सका। अपने साले सूरज लोधी की हत्या करने के आरोप में जीजा अनूप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।