RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। छात्रों के सूचना पर विक्की यादव बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ स्तर माध्यमिक शाला बिरकोना का घेराव किया गया छात्र नेता का कहना था कि छात्रों से सूचना प्राप्त हुआ 2022 से पहले सत्र में 11वीं क्लास में जीव विज्ञान गणित का क्लास होता था और अभी वर्तमान 2023 में 11वीं में जीव विज्ञान क्लास से सभी छात्रों को वंचित किया जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर छात्र नेता छात्रों के साथ जाकर स्कूल में बैठे प्रिंसिपल से छात्र हितों की मांग को लेकर गया हुआ था।
छात्र नेता का कहना था। कि जीव विज्ञान का क्लास ग्यारहवीं में पुनः चालू कराया जाए क्योंकि 15 से 20 ऐसे छात्र है जो इस विषय स्कूल में बंद करने से शिक्षा से वंचित हो रहे हैं इस मुद्दे का बात करने छात्र नेता वहां पहुंचे हुए थे इस बीच छात्र नेता को पता चला की स्कूल में अभी तक तो जीव विज्ञान का विषय बंद किया गया है।
प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को सूचित किया गया कि अब 11वीं में किसी प्रकार की कोई क्लास नहीं लगेगी 11वीं वाले आप कहीं और एडमिशन का तैयारी कर ले इसमें भड़के छात्र नेता ने प्रिंसिपल से पुणे चालू करवाने का मांग किया तो प्रिंसिपल करीब 3 घंटा धूप में छात्रों को और छात्र नेताओं को बैठाकर गायब हो गया गायब होने के पश्चात प्रिंसिपल वापस हुआ और विधानसभा अध्यक्ष को बोलने लगा मेरे हिसाब से इस स्कूल नहीं चलता यहां की समितियां स्कूल को चलाती है।
अब समिति से बात कर लो विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रिंसिपल को चेतावनी दी और कहां प्रिंसिपल पद मे वह कर रही छात्रों की समस्या और स्कूल नहीं चला सकते तो अभी तुरंत इस्तीफा दो प्रिंसिपल द्वारा छात्र नेताओं को टालमटोल करते हुए 12:00 से 5:00 तक धूप में बैठे हैं और उसके बाद ज्ञापन लेना भी इंकार कर दिया ज्ञापन वहां के वाइस प्रिंसिपल को लेने भेजो जब विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव जी के द्वारा स्कूल के मुद्दे पर मांग किया गया अथवा टालमटोल कर कोई जवाब नहीं दिया छात्र नेता ने 3 घंटा धूप में बैठने के बाद ज्ञापन वहां की वाइस प्रिंसिपल को दिए और बोला क्या 2 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा और छात्र हित की लड़ाई लड़ी जाएगी।