सागौन बाड़ी में युवक की हत्या, सिर कुचलकर मारने का मामला
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा में साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह राहगीरों ने लाश देखी जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच तेज कर दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर पत्थर से सिर कुचला गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।