Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधबिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्यवाही ,2...

बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्यवाही ,2 देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर । ट्रेन के माध्यम अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही अब अवैध हथियारों की तस्करी भी अपराधी बेखौफ होकर कर रहे है

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 7-8 में एक व्यक्ति नाम मिथुन नायक ,पिता-संतोष कुमार नायक उम्र -22वर्ष पता नागला पाठक विजयपुर फफूँद औरैया (उ.प्र.)के पास रखे पिट्ठू बैग जिसके अंदर 2नग देशी कट्टा व 5नग जिंदा कारतूस चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जा रहा था जिसे पकड़ कर जी आर पी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया जहाँ अप.क्र.56/23 धारा 25(1)A में कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान थाना प्रभारी डी.श्रीवास्तव प्र.आर.संतोष छत्री ,संपत सिदार आर.संतोष राठौर,मन्नु प्रजापति ,लक्ष्मण गाईन,सौरभ नागवंशी,अभिषेक माँझी का विशेष योगदान रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर । ट्रेन के माध्यम अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही अब अवैध हथियारों की तस्करी भी अपराधी बेखौफ होकर कर रहे है रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 7-8 में एक व्यक्ति नाम मिथुन नायक ,पिता-संतोष कुमार नायक उम्र -22वर्ष पता नागला पाठक विजयपुर फफूँद औरैया (उ.प्र.)के पास रखे पिट्ठू बैग जिसके अंदर 2नग देशी कट्टा व 5नग जिंदा कारतूस चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जा रहा था जिसे पकड़ कर जी आर पी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया जहाँ अप.क्र.56/23 धारा 25(1)A में कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान थाना प्रभारी डी.श्रीवास्तव प्र.आर.संतोष छत्री ,संपत सिदार आर.संतोष राठौर,मन्नु प्रजापति ,लक्ष्मण गाईन,सौरभ नागवंशी,अभिषेक माँझी का विशेष योगदान रहा