बिलासपुर। मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि दिनाॅक 19-20.06.23 की दरम्यानी रात्रि प्रार्थी चन्द्रप्रकाश साहू पिता गेंदराम साहू ग्राम नगोई थाना तखतपुर के घर दुकान से कोई अज्ञात आरोपी दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे 01 नग सोनी हेण्डीकैम, 01 नग निकाॅल डिजीटल कैमरा डी.एस.एल.आर. व 01 नग निकाॅन कपंनी का कैमरा लेंस 01 नग फलैश लाईट, पैनड्राईव, कैमरा बैटरी व चार्जर आदि सभी किमती करीब 2 लाख 40 हजार रू चोरी करने की रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जांच में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए श्रीामन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से), द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल को मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा टीम गठित कर चोरी के अज्ञात आरोपीयों को पकड़ने एवं चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु अलग अलग क्षेत्र में टीम रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल एवं आस-पास सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालते रहे साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था पुलिस टीम द्वारा सरहदी जिले की पुलिस को भी उक्त चोरी के संबंध में अवगत कराकर अज्ञात आरोपीयों के संबंध में सूचना देने हेतु बताया गया था। इसी बीच जानकारी मिली की कुछ लडके चोरी किये गए मशरूका को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 01 आरोपी व 02 विधि से संघर्षशील किशोर को हिरासत में लिया गया जिनकी तलाशी लेने पर एक थैला में चोरी का मशरूका 01 नग सोनी हेण्डीकैम, 01 नग निकाॅल डिजीटल कैमरा डी.एस.एल.आर. व 01 नग निकाॅन कपंनी का कैमरा लेंस व 01 नग फलैश लाईट, पैनड्राईव, कैमरा बैटरी व चार्जर आदि रखे मिले जिनसे पुछताछ करने पर ग्राम नगोई के कैमरा दुकान में चोरी करना स्वीकार किए अपराध स्वीकारोक्ति पर उपरोक्त चोरी की संपत्ति बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी करण राज पिता शीतल राज उम्र 19 साल सा. आजाद नगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) व 02 अन्य विधि से संर्घर्षशील किशोर को धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के आरोप में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
आरोपी नाम –
01 बालिग व 02 विधि से संर्घर्षशील किशोर
01. करण राज पिता शीतल राज उम्र 19 साल सा. आजाद नगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बरामद संपत्ति –
01 नग सोनी कंपनी का हेण्डीकैम,
01 नग निकाॅन कंपनी का डिजीटल कैमरा डी.एस.एल.आर.
01 नग निकाॅन कपंनी का कैमरा लेंस
01 नग फलैश लाईट, पैनड्राईव, कैमरा बैटरी व चार्जर आदि
सभी जुमला किमती करीब 2 लाख 40 हजार रू।
विशेष योगदान –
निरीक्षक एस.आर.साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पात्रे आरक्षक आकाश निषाद, मोहम्मद अली थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।