बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए हैं। इस कार्रवाई में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए हैं।
घटना नेशनल पार्क इलाके में हुई, जहां डीआरजी और एसटीएफ के जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। मुठभेड़ के दौरान घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने नक्सल विरोधी अभियान में इस बड़ी सफलता की पुष्टि की है।