बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पेड़ में फांसी के फंदे पर दोनों की एक साथ बंधी झूलती लाश देखकर लोग दंग हो गए। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों की पहचान के बाद शव को पेड़ से उतारा।
जानकारी के मुताबिक भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनी मैदान में बीती रात अर्जुनी निवासी दीपक यादव (27) और किरण कटारे (27) की लाश एक दूसरे से चुनरी से बंधी हुई फांसी के फंदे से पेड़ पर लटकती हुई मिली। घटना की सूचना आग की भांति पूरे इलाके में फैल गई।
एक साल से था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि मृतक दीपक यादव और मृतिका किरण दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। इनके बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। हालांकि दीपक शादीशुदा था और उनके दो बच्चे भी थे। इसके बावजूद किरण से दिल लगा बैठा।
पत्नी ने प्रेमिका से दूर रहने की दी थी नसीहत
जब दीपक की पत्नी हीराबाई को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने पति को समझाया की परिवार को बर्बाद ना करें, हमारे दो बच्चे हैं दूसरी ओर किरण को पति से भी दूर रहने की नसीहत दी थी। उसके बाद रविवार को दोनों ने फांसी लटककर अपनी जान दे दी।
प्रेम प्रसंग के चलते की खुदकुशी
गांव में एक शादीशुदा पुरुष और एक अविवाहित लड़की के प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर लेने से दोनों परिवार में मातम छा गया है। मृतक दीपक की पत्नी के ऊपर दो मासूम बच्चों की जिम्मेदारी की बढ़ गई है, जिसे अपने बच्चो की चिंता होने लगी है।
घर से 500 मीटर पेड़ में लटकते मिली शव
पुलिस ने बताया कि दोनों का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पेड़ पर लटकता मिला। सुबह गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दी। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।