बिलासपुर। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अटल आवास, सरकंडा में संचालित सट्टे के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सायबर सेल (ए.सी.सी.यू.)और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड कर 01 आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष, निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) को गिरफ्तार किया। मौके से ₹1.80 लाख नकद, कई मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, बैंक पासबुक और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
कैसे चलता था ऑनलाइन सट्टे का खेल?
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था। उन्हें के.एल.जी. पैनल का लिंक भेजा जाता था, जहां वे Wingo, Aviator, Casino, Horse Riding जैसे ऑनलाइन गेम पर दांव लगाते थे।
– ग्राहकों को टेलीग्राम ग्रुप के जरिए जोड़ा जाता था।
– व्हाट्सएप पर सट्टे के लिए लिंक और अकाउंट डिटेल्स भेजी जाती थीं।
– जमा की गई रकम का 65% हेड ऑफिस और 35% ब्रांच ऑपरेटर को मिलता था।
– फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट के जरिए लेन-देन किया जाता था।
छापेमारी में बरामद सामान
पुलिस को आरोपी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी और ऑनलाइन सट्टेबाजी में प्रयुक्त सामग्री मिली—
– ₹1,80,000/- नकद
– 03 LED टीवी, 16 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 02 सीपीयू, 02 प्रिंटर, 01 राउटर
– 30 से अधिक फर्जी सिम, 07 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड
– 02 रजिस्टर जिनमें लाखों के सट्टे का हिसाब दर्ज
फर्जी अकाउंट और सिम से हो रहा था खेल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट बनाए जाते थे। इनका इस्तेमाल ग्राहकों से रकम लेने और आगे ट्रांसफर करने में किया जाता था। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है।
थाना सरकंडा में मामला दर्ज
इस मामले में थाना सरकंडा में अपराध क्र. 390/2025 धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – उदयन बेहार
– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व ए.सी.सी.यू.) – अनुज कुमार
– नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) – सिद्धार्थ बघेल
– निरीक्षक – निलेश पांडेय, राजेश मिश्रा
– उप निरीक्षक – अजहररुद्दीन, व्यास नारायण बनाफर
– अन्य पुलिसकर्मी – शैलेन्द्र सिंह, संगीता नेताम, संजीव जांगड़े, राकेश यादव, आतिश पारिक, अभिजीत डाहिरे, मुकेश वर्मा
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।