बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन आज बिलासपुर दौरे पर रहे। उन्होंने रामलला दर्शन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया लखन लाल देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म का विरोध नहीं करती भारतीय जनता पार्टी सिर्फ उसका विरोध करती है जो जबरन धर्मांतरण करते हैं सभी धर्म और वर्गों का भाजपा में सम्मान है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास इसी नारे के साथ आगे बढ़ रही और देश भर में इसी से जुड़ी योजना चल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हर के दर से कांग्रेस ने प्रत्यक्ष महापौर चुनाव की प्रणाली को बदल दिया था और अब भाजपा इसे वापस लाने वाली है छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को अपना महापौर चुनने की स्वतंत्रता होगी हम जनता के बीच जाकर उनका मत लेंगे।