Friday, November 15, 2024
HomeअपराधBJYM नेता के साथ लूट... दोस्तों पर चाकू से हमला... एक युवक...

BJYM नेता के साथ लूट… दोस्तों पर चाकू से हमला… एक युवक के हाथ से चाकू हुआ आर- पार… आरोपी फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के डीडी नगर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता आकाश तिवारी और उनके दोस्तों के साथ लूट और हमले का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार तीन युवकों ने चाकू की नोंक पर आकाश तिवारी के पास से 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। घटना के दौरान BJYM नेता के दोस्तों पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक दोस्त के पैर और दूसरे के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

आपको बता दें कि, घटना 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे की है। जहां जांजगीर चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी अपने दोस्तों प्रशांत पांडेय और शिवम दीवान के साथ चंगोराभाठा स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़े हुए थे। तभी स्कूटी सवार तीन युवक वहां आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

हमले के दौरान घायल हुए दोस्त

लूट के बाद आकाश और उनके दोस्तों ने आरोपियों का पीछा किया। रिंग रोड के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ, जहां एक आरोपी ने चाकू निकालकर हमला किया। इस हमले में शिवम दीवान के हाथ में चाकू से गंभीर चोट लगी, जबकि प्रशांत पांडेय के पैरों में गहरी चोटें भी आई हैं।

घटनास्थल पर गिरा आरोपी का मोबाइल

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और अब इसी सुराग के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

इलाज जारी

घायल प्रशांत और शिवम का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के डीडी नगर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता आकाश तिवारी और उनके दोस्तों के साथ लूट और हमले का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार तीन युवकों ने चाकू की नोंक पर आकाश तिवारी के पास से 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। घटना के दौरान BJYM नेता के दोस्तों पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक दोस्त के पैर और दूसरे के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। आपको बता दें कि, घटना 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे की है। जहां जांजगीर चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी अपने दोस्तों प्रशांत पांडेय और शिवम दीवान के साथ चंगोराभाठा स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़े हुए थे। तभी स्कूटी सवार तीन युवक वहां आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। हमले के दौरान घायल हुए दोस्त लूट के बाद आकाश और उनके दोस्तों ने आरोपियों का पीछा किया। रिंग रोड के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ, जहां एक आरोपी ने चाकू निकालकर हमला किया। इस हमले में शिवम दीवान के हाथ में चाकू से गंभीर चोट लगी, जबकि प्रशांत पांडेय के पैरों में गहरी चोटें भी आई हैं। घटनास्थल पर गिरा आरोपी का मोबाइल हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और अब इसी सुराग के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। इलाज जारी घायल प्रशांत और शिवम का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है।