गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो सगे भाइयों की हालत गंभीर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा सिवनी-पेंड्रा मुख्य मार्ग के बांस प्लाट सिवनी के पास हुआ, जहां मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
पहला हादसा
इस हादसे में मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी निवासी गणेश रजक और आंचल रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। मरवाही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा
दूसरी घटना पेंड्रा-अनूपपुर मार्ग पर हर्राटोला के पास हुई, जहां कोरबा से कोयला लेकर मोजर बेयर प्लांट जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रेलर का चालक और क्लीनर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हर्राटोला के पास अंधा मोड़ होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन को इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग बार-बार उठती रही है।