देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या, पुरानी रंजिश बनी कारण/
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में देवर ने पुरानी रंजिश के चलते अपनी भाभी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घरेलू कार्य के दौरान हमला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सातो बाई मंडावी (50) गांव खैरवाही की रहने वाली थी। गुरुवार को वह घर में चावल साफ कर रही थी, तभी देवर तुलसी राम मंडावी ने पीछे से डंडे से सिर पर वार कर दिया। महिला लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। आरोपी ने हमले के बाद भी पिटाई जारी रखी।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने घायल महिला को पहले चारमा के अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत देखते हुए उसे धमतरी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया। हालांकि, रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
परिजनों के अनुसार, देवर-भाभी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते तुलसी मंडावी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कार्रवाई जारी
चारमा थाने में पहले से मारपीट की शिकायत दर्ज थी। धमतरी जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की डायरी संबंधित थाने को भेजी जा रही है।
आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी तुलसी मंडावी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस जघन्य कृत्य ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।