बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपुरी पंचायत में शनिवार देर रात जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 56 वर्षीय साधे लाल नवरंग की लाठी और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। लेकिन आधे रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक नाबालिग लड़की गंभीर चोट आई है, जिस घटने में पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मारपीट और हत्या घटना में अंजाम देने वाले और शामिल संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जमीन विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रहती थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।