गौरेला। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से बड़ी घटना सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह भीड़-भाड़ से भरी बीच सड़क पर सामने आई है। एक युवक ने युवती के शरीर को चाकुओं के वार से गोद डाला। गौरेला स्टेट बैंक के सामने हुई इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की गौरेला ब्लॉक के झगराखंड गांव की बताई जा रही है, तो वहीं लड़का मरवाही थाने के अंतर्गत ग्राम लोहारी का बताया जा रहा है। लड़का वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। वही पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
युवक कई दिनों से कर रहा था परेशान
युवती और युवक के बीच पहले से ही बातचीत और विवाद चल रहा था। युवती के साथ आए एक नाबलिग युवक और किशोरी ने बताया कि, युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। किशोरी के मुताबिक युवक किसी मोबाइल की मांग युवती से कर रहा था। फिर अचानक बीच सड़क पर चाकू निकालकर मारने लगा।
वारदात को अंजाम देकर फरार
युवक ने युवती पर चाकू के इतने वार किए कि, युवती चंद सेकंड में सड़क पर गिर गई। उसके गिरने के बाद भी युवक चाकू चलाता रहा। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।लड़का वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। वही पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस तलाश में जुट गई है।