बिलासपुर। बिलासपुर के थाना सरकंडा क्षेत्र की कालीबाड़ी गली में एक गंभीर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। अज्ञात युवक ने एक युवती के पेट में चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हमलावर के जल्द पकड़ में आने की उम्मीद जताई है।