भिलाई में 17 साल की लड़की ने गैंगरेप के बाद की खुदकुशी, सुसाइड नोट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुलासा/
आदी बारले और दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप/
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 17 साल की एक नाबालिक लड़की ने गैंगरेप के बाद अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदी बारले (19) और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। नाबालिक लड़की के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली हैं, जिनमें 16 फरवरी की घटना का जिक्र है।
प्रेम संबंध से गैंगरेप तक पहुंची घटना
बताया जा रहा है कि आदी और नाबालिक लड़की के बीच जून 2024 से प्रेम संबंध थे। आदी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसके दोस्तों को इसका पता चला, तो उन्होंने लड़की का गैंगरेप करने की साजिश रची।

16 फरवरी को हुई थी दरिंदगी
16 फरवरी को आदी ने नाबालिक लड़की को अकेले मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद वहां आदी के दोस्त भी पहुंच गए और उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया। इस घटना से आहत लड़की ने अपने भाई और मां को पूरी सच्चाई बताई।
18 फरवरी को सुसाइड, परिजनों का विरोध प्रदर्शन
घटना के दो दिन बाद 18 फरवरी को लड़की ने जब घर में कोई नहीं था, तब फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
सुसाइड नोट में धोखे की बात
सुसाइड नोट में नाबालिक लड़की ने लिखा, “मैं मानती हूं गलती मेरी भी थी, लेकिन आदी और मैं अपनी मर्जी से साथ थे। 2 जून 2024 से हमारे बीच संबंध थे, लेकिन 16 फरवरी को जो हुआ, वह जबरदस्ती था।” उसने यह भी लिखा कि वे दोनों शादी करने वाले थे।
कॉल रिकॉर्डिंग में गैंगरेप का सबूत
लड़की के मोबाइल से वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनमें वह आदी से गैंगरेप की बात कह रही है। उसने यह बात अपने भाई और मां को भी बताई थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
लड़की अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। पिता का बचपन में निधन हो गया था, मां कैंटीन में खाना बनाती है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।