Friday, November 15, 2024
Homeअन्य खबरेBIG BREAKING: मतगणना की तारीख में बदलाव, अब 4 दिसंबर को आएंगे...

BIG BREAKING: मतगणना की तारीख में बदलाव, अब 4 दिसंबर को आएंगे नतीजे……

चुनावी मौसम में चुनाव होने के बाद लोगों को मतगणना का इंतजार रहता है लेकिन यह इंतजार अब लंबा होता दिख रहा है । लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया है।

आयोग ने इसको लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में अब रविवार यानी तीन दिसंबर के बजाए सोमावार चार दिसंबर को मतगणना होगी। मालूम हो कि मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (NGOCC) के सदस्यों ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित मतगणना की तारीख बदलने की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया।

साथ ही अपनी इस मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहता है अतः रविवार को मतगणना न कराया जाए। इसलिए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिनांक को एक दिन बढ़ा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

चुनावी मौसम में चुनाव होने के बाद लोगों को मतगणना का इंतजार रहता है लेकिन यह इंतजार अब लंबा होता दिख रहा है । लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया है। आयोग ने इसको लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में अब रविवार यानी तीन दिसंबर के बजाए सोमावार चार दिसंबर को मतगणना होगी। मालूम हो कि मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (NGOCC) के सदस्यों ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित मतगणना की तारीख बदलने की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी इस मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहता है अतः रविवार को मतगणना न कराया जाए। इसलिए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिनांक को एक दिन बढ़ा दिया है।