चुनावी मौसम में चुनाव होने के बाद लोगों को मतगणना का इंतजार रहता है लेकिन यह इंतजार अब लंबा होता दिख रहा है । लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया है।
आयोग ने इसको लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में अब रविवार यानी तीन दिसंबर के बजाए सोमावार चार दिसंबर को मतगणना होगी। मालूम हो कि मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (NGOCC) के सदस्यों ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित मतगणना की तारीख बदलने की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया।
साथ ही अपनी इस मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहता है अतः रविवार को मतगणना न कराया जाए। इसलिए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिनांक को एक दिन बढ़ा दिया है।