जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत शिवरीनारायण तहसील में आज सुबह 9 बजे के आसपास नटराज चौक में अज्ञात केप्सूल गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचला दिया जिसमें बाइक चालक धर्मेन्द्र केवट पिता राजकुमार केवट उम्र 35 साल साकिन शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 13 टिकरी पारा निवासी की मौके पर मौत हों गया
बताया जा रहा है कि केप्सूल चालक मौके से फरार हो
गया धमेंद्र केवट अपनी ससुराल खोखरी से अपनी पत्नी बच्चे को छोड़कर शिवरीनारायण गया हुआ था थाना शिवरीनारायण को सुचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत्यु शव को खरौद शासकीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु शिवरीनारायण लाया गया शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंपकर मामला जांच में जुटी है पुलिस द्वारा बताया गया है कि अज्ञात केप्सूल गाड़ी वाहन चालक को पकड़ने की बात कही गई इसकी सूचना शिवरीनारायण तहसीलदार बजरंग साहू नायाब तहसीलदार कुनाल पांडेय को सुचना दी गई है तों तहसीलदार द्वारा इसकी मुआवजा 25000 उनके परिजनों को दिया जाएगा पुलिस जांच में जुटी है