Friday, February 7, 2025
HomeअपराधCG BIG NEWS : स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी......

CG BIG NEWS : स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी… ब्लैकबोर्ड में पर लिखा 15 अगस्त को फटेगा बम… क्षेत्र में दहशत का माहौल…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात लोग ने स्कूल की खिड़की के द्वारा अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि ‘मैं इस गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, बोइरडीह में एक भी स्कूल नहीं रहेगा, मैं प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामों निशान मिटा दूंगा, तीनों स्कूल में 15 अगस्त से पहले बम फटेगा, तैयार रहें’।

इसकी जानकारी बोइरडीह स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और सरपंच मोतीलाल चौहान को दी। इसके बाद बरमकेला पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। दो दिन पहले ही स्कूल से करीब 5 किलोमीटर दूर कांग्रेस नेता की हत्या हुई थी।

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का पहला मामला

बरमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला है। इससे पहले स्कूलों में चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी है। पर इस प्रकार की धमकी का मामला कभी सामने नहीं आया था। इसीलिए बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके।

क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल

बरमकेला क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि इस स्कूल से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर 2 दिन पहले कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, धमकी वाले मामले में पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात लोग ने स्कूल की खिड़की के द्वारा अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि 'मैं इस गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, बोइरडीह में एक भी स्कूल नहीं रहेगा, मैं प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामों निशान मिटा दूंगा, तीनों स्कूल में 15 अगस्त से पहले बम फटेगा, तैयार रहें'। इसकी जानकारी बोइरडीह स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और सरपंच मोतीलाल चौहान को दी। इसके बाद बरमकेला पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। दो दिन पहले ही स्कूल से करीब 5 किलोमीटर दूर कांग्रेस नेता की हत्या हुई थी। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का पहला मामला बरमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला है। इससे पहले स्कूलों में चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी है। पर इस प्रकार की धमकी का मामला कभी सामने नहीं आया था। इसीलिए बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके। क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बरमकेला क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि इस स्कूल से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर 2 दिन पहले कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, धमकी वाले मामले में पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।