Friday, November 15, 2024
Homeअन्य खबरेमां लक्ष्मी की भक्ति में रंगेगा चनाडोंगी... 11 वर्षों की परंपरा...

मां लक्ष्मी की भक्ति में रंगेगा चनाडोंगी… 11 वर्षों की परंपरा के साथ जागराता का भव्य समारोह… विधायक धर्मजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल…

बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम चनाडोंगी में दीपावली के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा और 2 नवंबर को भव्य जागराता का आयोजन किया जा रहा है। इस परंपरा को अब 11 वर्षों का समय हो चुका है, और इसकी लोकप्रियता आस-पास के गांवों में भी बढ़ती जा रही है।

ग्राम चनाडोंगी में ग्रामीणों द्वारा स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा अर्चना में हर वर्ष सैकड़ों लोग एकत्र होते हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान माता लक्ष्मी का पूजन विशेष श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम में तखतपुर क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

समिति द्वारा भव्य जागराता कार्यक्रम की व्यवस्था

जागराता का आयोजन नव युवक लक्ष्मी समिति द्वारा किया गया है। समिति के अध्यक्ष सोमेश कौशिक ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आए कलाकार मां लक्ष्मी के भजनों और जागरण से श्रद्धालुओं का मन मोहेंगे।

नव युवक लक्ष्मी समिति का महत्वपूर्ण योगदान

इस आयोजन की सफलता के लिए नव युवक लक्ष्मी समिति के अध्यक्ष सोमेश कौशिक, भोजराम कौशिक, मुकेश कौशिक, गोपी कौशिक, लेगु कौशिक, मिथलेश कौशिक, राकेश कौशिक, रामेश्वर कौशिक, संदीप कौशिक, रवि कौशिक, नरेंद्र कौशिक, टीकाराम कौशिक, फणीश्वर कौशिक, दीक्षांत कौशिक, दौलद, अरबाज खान, हर्ष, बीटू, प्रदीप, महेंद्र, संजय, गजेंद्र, निशांत, संदीप, प्रियांसु, प्रदीप और तिनकेश्वर जैसे युवाओं की सराहनीय भूमिका होगी।

आयोजन की विशेषताएं

जागराते में मां लक्ष्मी के भक्ति गीतों और भजनों के साथ-साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस अवसर पर माता लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, और उनके प्रति आस्था व्यक्त करने के लिए दीप जलाए जाएंगे। आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होने के लिए आएंगे।

ग्रामीणों का यह मानना है कि मां लक्ष्मी की पूजा से गांव में समृद्धि और खुशहाली आती है। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच एकता और सामूहिक आस्था को प्रकट करना है, और इसे हर वर्ष बढ़ती भव्यता के साथ मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम चनाडोंगी में दीपावली के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा और 2 नवंबर को भव्य जागराता का आयोजन किया जा रहा है। इस परंपरा को अब 11 वर्षों का समय हो चुका है, और इसकी लोकप्रियता आस-पास के गांवों में भी बढ़ती जा रही है। ग्राम चनाडोंगी में ग्रामीणों द्वारा स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा अर्चना में हर वर्ष सैकड़ों लोग एकत्र होते हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान माता लक्ष्मी का पूजन विशेष श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम में तखतपुर क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। समिति द्वारा भव्य जागराता कार्यक्रम की व्यवस्था जागराता का आयोजन नव युवक लक्ष्मी समिति द्वारा किया गया है। समिति के अध्यक्ष सोमेश कौशिक ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आए कलाकार मां लक्ष्मी के भजनों और जागरण से श्रद्धालुओं का मन मोहेंगे। नव युवक लक्ष्मी समिति का महत्वपूर्ण योगदान इस आयोजन की सफलता के लिए नव युवक लक्ष्मी समिति के अध्यक्ष सोमेश कौशिक, भोजराम कौशिक, मुकेश कौशिक, गोपी कौशिक, लेगु कौशिक, मिथलेश कौशिक, राकेश कौशिक, रामेश्वर कौशिक, संदीप कौशिक, रवि कौशिक, नरेंद्र कौशिक, टीकाराम कौशिक, फणीश्वर कौशिक, दीक्षांत कौशिक, दौलद, अरबाज खान, हर्ष, बीटू, प्रदीप, महेंद्र, संजय, गजेंद्र, निशांत, संदीप, प्रियांसु, प्रदीप और तिनकेश्वर जैसे युवाओं की सराहनीय भूमिका होगी। आयोजन की विशेषताएं जागराते में मां लक्ष्मी के भक्ति गीतों और भजनों के साथ-साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस अवसर पर माता लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, और उनके प्रति आस्था व्यक्त करने के लिए दीप जलाए जाएंगे। आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होने के लिए आएंगे। ग्रामीणों का यह मानना है कि मां लक्ष्मी की पूजा से गांव में समृद्धि और खुशहाली आती है। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच एकता और सामूहिक आस्था को प्रकट करना है, और इसे हर वर्ष बढ़ती भव्यता के साथ मनाया जाता है।