मैनपाट में उपसरपंच चुनाव के दौरान बवाल: दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल/
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थक भिड़े
ग्राम कुदारीडीह में चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थकों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई।
थाने में नहीं हुई शिकायत, पुलिस की नजर
हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने कमलेश्वरपुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना कल शाम की बताई जा रही है, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके में चर्चा तेज हो गई है।