Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेछत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: मतदान के बीच महाभारत! प्रत्याशी ने फोड़ा प्रत्याशी...

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: मतदान के बीच महाभारत! प्रत्याशी ने फोड़ा प्रत्याशी का सिर…

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, सूरजपुर में प्रत्याशी के बीच मारपीट

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 6:45 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

इसी बीच सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। बूथ क्रमांक 7 पर एक प्रत्याशी ने अपने विरोधी प्रत्याशी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

बता दें कि पहले चरण में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान संपन्न होगा, जबकि अन्य स्थानों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवाद की स्थिति में मतगणना अगले दिन संबंधित ब्लॉक में कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, सूरजपुर में प्रत्याशी के बीच मारपीट सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 6:45 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। बूथ क्रमांक 7 पर एक प्रत्याशी ने अपने विरोधी प्रत्याशी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। बता दें कि पहले चरण में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान संपन्न होगा, जबकि अन्य स्थानों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवाद की स्थिति में मतगणना अगले दिन संबंधित ब्लॉक में कराई जाएगी।