Friday, February 7, 2025
HomeUncategorizedश्रम निरीक्षक के परीक्षा में राउत नाच को आदिवासी नृत्य बताए जाने...

श्रम निरीक्षक के परीक्षा में राउत नाच को आदिवासी नृत्य बताए जाने पर छत्तीसगढ़ यादव समाज ने जताई घोर आपत्ति, मांगा स्पष्टीकरण

आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा श्रम निरीक्षक पद हेतु परीक्षा ली गई, जिसमे प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नाचा को किस प्रदेश के आदिवासी समुदाय का नृत्य है, पूछा गया है।

इस पर छत्तीसगढ़ यादव समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। यादव समाज ने इस प्रश्न को ही गलत करार दिया है, क्योंकि राउत नाचा यादव समाज का जातीय नृत्य है। अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस प्रकार की त्रुटि अनजाने में की गई है या जानबूझ कर ? यह जवाब तो अधीनस्थ अधिकारियों को देना ही होगा पर, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में इस प्रकार यादव समाज की संस्कृति को आदिवासी समुदाय का बताना यादवी संस्कृति का अपमान बताया जा रहा है। इसकी छत्तीसगढ़ यादव समाज ने घोर निन्दा की है।

 

 

बताया गया कि पूर्व में भी राज्य के संस्कृति मंत्री ने बिलासपुर रावत नृत्य महोत्सव में शामिल होने के बाद अपने फेसबुक में यही गलती की थी, यादव समाज के विरोध पर उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। छत्तीसगढ़ विविध संस्कृति से समृद्ध प्रदेश है जहां आदिवासियों की भी अपनी समृद्ध संस्कृति है तो वहीं रावत नाच यादव समाज की पहचान है। प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को कम से कम इतना ज्ञान तो होना चाहिए था। अब इस पर स्पष्टीकरण के साथ यादव समाज ने दोषियों से क्षमा प्रार्थना की भी मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा श्रम निरीक्षक पद हेतु परीक्षा ली गई, जिसमे प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नाचा को किस प्रदेश के आदिवासी समुदाय का नृत्य है, पूछा गया है। इस पर छत्तीसगढ़ यादव समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। यादव समाज ने इस प्रश्न को ही गलत करार दिया है, क्योंकि राउत नाचा यादव समाज का जातीय नृत्य है। अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस प्रकार की त्रुटि अनजाने में की गई है या जानबूझ कर ? यह जवाब तो अधीनस्थ अधिकारियों को देना ही होगा पर, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में इस प्रकार यादव समाज की संस्कृति को आदिवासी समुदाय का बताना यादवी संस्कृति का अपमान बताया जा रहा है। इसकी छत्तीसगढ़ यादव समाज ने घोर निन्दा की है।     बताया गया कि पूर्व में भी राज्य के संस्कृति मंत्री ने बिलासपुर रावत नृत्य महोत्सव में शामिल होने के बाद अपने फेसबुक में यही गलती की थी, यादव समाज के विरोध पर उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। छत्तीसगढ़ विविध संस्कृति से समृद्ध प्रदेश है जहां आदिवासियों की भी अपनी समृद्ध संस्कृति है तो वहीं रावत नाच यादव समाज की पहचान है। प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को कम से कम इतना ज्ञान तो होना चाहिए था। अब इस पर स्पष्टीकरण के साथ यादव समाज ने दोषियों से क्षमा प्रार्थना की भी मांग की है।