भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी। उन्होंने इस जीत को 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और संकल्प की जीत करार दिया।
रोहित और कुलदीप बने जीत के नायक
रन चेज में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन) और अक्षर पटेल (29 रन) ने भी अहम योगदान दिया। दूसरी ओर, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन के लगातार दो विकेट चटकाए, जिससे भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।
भारत की ऐतिहासिक जीत पर बधाइयाँ
मुख्यमंत्री साय ने टीम इंडिया के जुझारूपन, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि बारह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने टीम इंडिया को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले वर्षों में भी इसी जोश और जज्बे के साथ देश को गौरवान्वित करती रहेगी।