Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़BREAKING: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ देर में लेंगे अफसरों की बैठक....

BREAKING: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ देर में लेंगे अफसरों की बैठक….

रायपुर। मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दिन की शुरुआत वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर जाकर राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी के दर्शन की। वहां से वे प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर जाकर संगठन के नेताओं से मिलेंगे। उनका आज आला अफसरों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है।

शपथ समारोह साइंस कालेज मैदान में

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ साइंस कॉलेज मैदान पर तेज़ी से होने लगी है। कलेक्टर समेत कई जिला अधिकारी मौके पर मौजूद है। इससे पहले कल रात शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर विधायक , प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, विधायक ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला ,भूपेंद्र सवन्नी, साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। भाजपा की चौथी सरकार का शपथ समारोह 13 दिसंबर को होगा।

इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेता , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ,मंत्री शामिल होंगे । भाजपा की पहली सरकार ने भी पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ लिया था और उसके बाद तीन बार सरकार बनी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दिन की शुरुआत वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर जाकर राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी के दर्शन की। वहां से वे प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर जाकर संगठन के नेताओं से मिलेंगे। उनका आज आला अफसरों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है। शपथ समारोह साइंस कालेज मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ साइंस कॉलेज मैदान पर तेज़ी से होने लगी है। कलेक्टर समेत कई जिला अधिकारी मौके पर मौजूद है। इससे पहले कल रात शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर विधायक , प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, विधायक ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला ,भूपेंद्र सवन्नी, साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। भाजपा की चौथी सरकार का शपथ समारोह 13 दिसंबर को होगा। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेता , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ,मंत्री शामिल होंगे । भाजपा की पहली सरकार ने भी पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ लिया था और उसके बाद तीन बार सरकार बनी।