Bilaspur: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ठगी, सिविल इंजीनियर से 1.92 लाख की धोखाधड़ी
बिलासपुर। सोशल मीडिया पर तेजी से मुनाफा कमाने के झांसे में आकर एक सिविल इंजीनियर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1.92 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने सकरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम पर संपर्क से शुरू हुआ ठगी का जाल
रामालाईफ सिटी के निवासी आशीष कुमार साहू ने बताया कि 7 नवंबर 2024 को टेलीग्राम ग्रुप के जरिए एक महिला लक्ष्मी नामक रिसेप्शनिस्ट से उनकी बातचीत शुरू हुई। लक्ष्मी ने आशीष का संपर्क एक गाइड, आर्यन ठाकुर से कराया, जिसने ऑनलाइन टास्क के माध्यम से घर बैठे मुनाफा कमाने का वादा किया। इस लालच में आकर आशीष ने ग्रुप में शामिल होने के लिए 52,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
क्रिप्टो ब्राउज़र में लॉगिन कर ठगी का खेल
गाइड द्वारा आशीष को एक लिंक भेजा गया, जिसमें उन्हें क्रिप्टो करेंसी ब्राउज़र के जरिए लॉगिन कराया गया। वहां ठगों ने आशीष से एक खाते में 52,000 रुपये और जमा करवा लिए, जिसके बाद उनके खाते में डॉलर के रूप में राशि दिखाई गई।
मुनाफे के लालच में और ट्रांजैक्शन, ठगों का स्क्रिप्टेड खेल
आशीष ने ग्रुप के निर्देशों का पालन करते हुए अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1.92 लाख रुपये जमा किए। कुछ ही घंटों में उनके ट्रेडिंग खाते में 1.32 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया गया, जिसे निकालने के लिए उनसे करेंसी एक्सचेंज के नाम पर 77,000 रुपये और जमा करने की मांग की गई। इस बीच, ठगों ने ग्रुप के अन्य सदस्यों के खाते में रकम क्रेडिट होने का स्क्रीनशॉट भेजकर आशीष को और प्रभावित करने की कोशिश की।
ठगी का ऐहसास और पुलिस में शिकायत
आखिरकार आशीष को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आगे की ट्रांजैक्शन से मना कर दिया। उन्होंने सकरी थाने में जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की चेतावनी: सोशल मीडिया पर निवेश के प्रस्तावों से रहें सावधान
इस घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से मुनाफा कमाने के प्रलोभनों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान समूह या व्यक्ति के कहने पर पैसे ट्रांसफर करने से बचें।