बिलासपुर। बजरंग दल के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की है एमपी जाते समय बिलासपुर में रुके वीएचपी नेता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की तोगड़िया ने कहा कि जो देश मे किसी ने नही किया वो काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है रामवन पथ गमन निर्माण किया ,गोवंश की सुरक्षा के लिए काम किया किसानों को उनकी कीमत दे रहे है ।बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर तोगड़िया ने कहा कि भाजपा कांग्रेस नेताओं का एक भी घर बताओ जंहा हनुमान की प्रतिमा या चित्र न हो राजनीति है बयानबाजी चलते रहती ,जेहादी हिंसा रुकना चाहिए, तोगड़ी ने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा जो हिन्दू हित की बात करेगा हम उसके साथ है केंद्र में 9 साल से भाजपा की सरकार है लेकिन प्रवीण तोगड़िया का कहना कि फिर भी हिन्दू खतरे में है प्रवीण तोगड़िया के हिन्दू राष्ट्र में किसान समर्थन मूल्य मिलेगा, हर हिन्दू को रोजगार, स्वास्थ मिलेगा, देश मे गोहत्या पर कानून नही बनने पर तोगड़िया ने नाराजगी जताई।
केंद्र सरकार के रिपोर्ट कार्डको लेकर तोगड़िया ने कहा थोड़ा इंतजार करिए हिंदुस्तान की जनता रिपोर्ट कार्ड देगी।हिन्दू हमलावर होता तो ईद और मोहर्रम में हमला होता लेकिन हिंदू ऐसा नही है।प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वो कभी किनारे नही थे चार महीने से देश भर में दौरे में है नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रेवश पर कहा कि आजकल कोई कांग्रेस में जा रहा है कोई भाजपा में जा रहा है लगता है दोनो पार्टी कोंप्यार हो गया है, लव जेहाद पर सीएम के बयान पर तोगड़िया बोले ऐसा हो रहा होगा इसलिए उनको बोलने का मौका मिला है।