रायपुर। कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे हैं। भिलाई नगर विधायक की गिरफ्तारी के बाद लगातार कांग्रेस एग्रेसिव मोड में है। सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी जेल पहुंचे हैं।
इससे पहले मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक भी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे थे। इसी दिन देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी। उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मुलाकात के बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की प्रमुख बातें
• बलौदाबाजार में जो हिंसा हुई उसे नियंत्रण करने में सरकार प्रशासन नाकाम रहे। सतनामी समाज, दलित समाज, आदिवासी समाज के लोगों का न सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। जो हिंसा हुई उसकी जांच करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे उसके बजाय कांग्रेस को टारगेट करने का काम किया।
• समाज की जो भावना आहत हुई उसको समझने में सरकार कामयाब नहीं है। देवेंद्र यादव प्रदर्शन के दौरान सिर्फ अपना समर्थन देने गए थे। प्रशासन को कोई अंदेशा नहीं था कि इतनी बड़ी हिंसा होगी। अब इसके बाद कांग्रेस के विधायक को टारगेट किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम पूरा संघर्ष करेंगे।
• लगातार दूसरी बार जीते हुए विधायक नौजवान साथी देवेंद्र यादव जी को इस तरह अरेस्ट किया गया। जबकि वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य के, बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरीके की धाराएं लगाई गई। जबरदस्ती जेल में रखा गया है यह बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है।