रायपुर। रायपुर के मुड़ीपार स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंप में तैनात कॉन्स्टेबल ने ASI को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। वहीं, ITBP के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हैं।
गोली क्यों चलाई गई, इसके पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार का रहने वाला है, जबकि मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के निवासी थे। पुलिस और ITBP अधिकारियों की संयुक्त टीम इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।