बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में अपराध लगातार बढ़ रहे है। इस पर लगाम लगाने की कोशिश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। छात्रों के ऊपर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घर जा रहे छात्रों के ऊपर ब्लेड से हमला
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकिशोर नगर में 13 तारीख की देर रात घर जा रहे बाइक सवार युवको पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर और ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसकी लिखित शिकायत देविका विहार सरकंडा निवासी चिन्मय तिवारी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई।
जबरन रास्ते में रोककर की थी मारपीट
जहां उसने बताया कि वह पीजीडीएम की पढ़ाई कर रहा है, जो अपने साथी वैभव पाण्डेय के साथ उसके बुलेट में पीछे बैठकर दोनों घर जा रहे थे कि राजकिशोर नगर अनाथ आश्रम काम्पलेक्स के पास रोड में बुलेट की आवाज सुनकर भोलु वर्मा तुलसी आवास, अमन सोनकर दयालबंद, कारी उर्फ राजेन्द्र, बिल्लु निवासी लिगियाडीह व उनके अन्य साथी द्वारा जबरन रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया गया।
धारदार ब्लेड से छात्रों पर हमला
जिसके बाद आरोपियों ने उनके ऊपर पत्थर फेकने लगे और वैभव को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। साथ ही कारी उर्फ राजेन्द्र द्वारा धारदार ब्लेड से हमला कर वैभव के गले में चोंट पहुंचाया। उसके बाद सभी वहा से भाग निकले। इधर वैभव को आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल ले जाए गया। जहां उसके गले में 14 टाका लगाया गया है। जिसका इलाज वर्तमान में जे जे हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इधर मामले की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की।
अपोलो के पास घूम रहे थे आरोपी, घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा
इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि राजकिशोर निवासी राजेश उर्फ भोलू वर्मा और गुरुनानक चौक निवासी अमन सोनकर अपोलो चौक के पास घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया जहां घेराबंदी कर आरोपी राजेश उर्फ भोलू वर्मा एवं अमन सोनकर को पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।