Wednesday, April 30, 2025
HomeUncategorizedपत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, SIT टीम...

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, SIT टीम ने हैदराबाद में पकड़ा, पूछताछ जारी, खुलासा होने वाले हैं चौंकाने वाले राज….

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार/

 हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। सुरेश ठेकेदार और राजनीति से जुड़ा हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बना थी हत्या की वजह

सुरेश चंद्राकर, जो कि मुकेश का चचेरा भाई है, उसकी ठेकेदारी में भ्रष्टाचार की खबर मुकेश ने प्रकाशित की थी। इससे नाराज सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में अपने भाई और सुपरवाइजर की मदद से हत्या की साजिश रची।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर
पत्रकार मुकेश चंद्राकर

बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बेरहमी से पीटकर की हत्या

मुकेश को चट्टानपारा इलाके के सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में एक कमरे में बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद उसकी लाश को घसीटकर पास के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया और टैंक को स्लैब से ढक दिया गया।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद अपराधियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। कमरे में मौजूद डिस्पोजल प्लेट को जला दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है।

 अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

इस हत्याकांड में सुरेश समेत कुल चार आरोपी, जिनमें तीन सगे भाई शामिल हैं, पकड़े जा चुके हैं।

सुरेश से पूछताछ के बाद बड़े खुलासों की उम्मीद

सुरेश चंद्राकर से पूछताछ के बाद हत्या से जुड़े और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों और पत्रकारिता जगत में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।

हत्या से बीजापुर में सनसनी

पत्रकार की हत्या से बीजापुर जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार/  हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। सुरेश ठेकेदार और राजनीति से जुड़ा हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बना थी हत्या की वजह सुरेश चंद्राकर, जो कि मुकेश का चचेरा भाई है, उसकी ठेकेदारी में भ्रष्टाचार की खबर मुकेश ने प्रकाशित की थी। इससे नाराज सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में अपने भाई और सुपरवाइजर की मदद से हत्या की साजिश रची।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर
पत्रकार मुकेश चंद्राकर
बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बेरहमी से पीटकर की हत्या मुकेश को चट्टानपारा इलाके के सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में एक कमरे में बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद उसकी लाश को घसीटकर पास के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया और टैंक को स्लैब से ढक दिया गया। सबूत मिटाने की कोशिश हत्या के बाद अपराधियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। कमरे में मौजूद डिस्पोजल प्लेट को जला दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है।  अब तक चार आरोपी गिरफ्तार इस हत्याकांड में सुरेश समेत कुल चार आरोपी, जिनमें तीन सगे भाई शामिल हैं, पकड़े जा चुके हैं। सुरेश से पूछताछ के बाद बड़े खुलासों की उम्मीद सुरेश चंद्राकर से पूछताछ के बाद हत्या से जुड़े और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों और पत्रकारिता जगत में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। हत्या से बीजापुर में सनसनी पत्रकार की हत्या से बीजापुर जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।