बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रिश्वतखोरी का एक और मामला उजागर हुआ है। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सीमांकन कार्य के एवज में रिश्वत मांग रहे एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर निवासी राजेश पटेल ने अपनी निजी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। इस कार्य के बदले राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर ने उनसे 10,000 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने पहले ही 2,000 रुपये एडवांस दे चुका था, जिसके बाद शेष 8,000 रुपये की मांग की जा रही थी।
आज पटवारी को रकम देने के लिए तहसील कार्यालय के ठीक सामने आवेदक पहुंचा था। शिकायतकर्ता की सूचना पर ACB की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही पटवारी ने 8,000 रुपये की शेष राशि लिया, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।