बिलासपुर। जिला के पाली थाना अंतर्गत ग्राम फुलवारीपारा निवासी कुमारी आरती पिता बुधेराम गोड उम्र 15 वर्ष नाबालिग लड़की की आम के पेड़ में फांसी से झूलती लाश मिली है। मृतिका कल दोपहर 2 बजे अपने घर से गाँव में ही रहने वाले अपने मामा के यहां जा रही हु बोल कर निकली थी। जिसकी लाश आज सुबह गाँव के बाहर आम के पेड़ में लटकती मिली। मृतिका किन कारणों से फांसी लगाई वह जांच के बाद ही पता लगेगा ।
बहरहाल घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पाली पुलिस को दे दी गई है। वही पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।