Thursday, March 13, 2025
Homeअन्य खबरेनियुक्ति से पहले मौत! पुलिस ट्रेनिंग के दौरान SI अभ्यर्थी ने तोड़ा...

नियुक्ति से पहले मौत! पुलिस ट्रेनिंग के दौरान SI अभ्यर्थी ने तोड़ा दम, परिजनों ने जांच की मांग की…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी चंदखुरी में ट्रेनिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर (SI) अभ्यर्थी राजेश कोसरिया (29) की शुक्रवार को रनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महासमुंद निवासी राजेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतक राजेश
                                  मृतक राजेश

ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत

राजेश ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की थी। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

परिवार ने की जांच की मांग

मृतक राजेश का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद राजेश के परिवार ने मामले की जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस घटना की सही वजह सामने आनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण क्या था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी चंदखुरी में ट्रेनिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर (SI) अभ्यर्थी राजेश कोसरिया (29) की शुक्रवार को रनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महासमुंद निवासी राजेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक राजेश
                                  मृतक राजेश

ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत

राजेश ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की थी। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

परिवार ने की जांच की मांग

मृतक राजेश का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद राजेश के परिवार ने मामले की जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस घटना की सही वजह सामने आनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण क्या था।