Wednesday, April 16, 2025
Homeअजब गजबनींबू-मिर्च और मरी मुर्गी के साथ आई मौत की धमकी, क्या है...

नींबू-मिर्च और मरी मुर्गी के साथ आई मौत की धमकी, क्या है रहस्यमयी संदेश? जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

ग्रामीण के घर मिली अजीबोगरीब वस्तुएं, धमकी भरे पत्र से फैला डर  

रंगे नींबू, मिर्च और मरी मुर्गी के साथ धमकी भरा पत्र  

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक ग्रामीण वृंदा केंवट के घर के आंगन में अजीबोगरीब वस्तुएं पाई गईं। किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, और मरी हुई काली मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ दिया। पत्र में घर में रह रही एक लड़की को लेकर गंभीर चेतावनी दी गई है। उसमें लिखा गया है कि लड़की की उपस्थिति से घर में ग्रह बाधा होगी और उसे घर में रखने पर उसकी मौत हो सकती है।

थाने में शिकायत, पुलिस कर रही जांच 

वृंदा ने इस मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अनुसार, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।

 मई महीने में हुआ था दूल्हे पर हमला  

गौरतलब है कि वृंदा के घर मई महीने में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भी अजीब घटनाएं हुई थीं। शादी के समय किसी ने आंगन से उनकी बाइक चुरा ली थी और दूल्हे पर हमला करते हुए उसका कान काट दिया था। परिवार को इस घटना की भनक तब लगी जब दूल्हे के कान से खून बहने लगा। घटना के बाद दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस में शिकायत की गई थी।

पुरानी घटना से जुड़ रही है नई वारदात  

पुलिस मई में हुई इस चोरी और हमला मामले को हालिया घटना से जोड़कर देख रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

ग्रामीण के घर मिली अजीबोगरीब वस्तुएं, धमकी भरे पत्र से फैला डर   रंगे नींबू, मिर्च और मरी मुर्गी के साथ धमकी भरा पत्र   बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक ग्रामीण वृंदा केंवट के घर के आंगन में अजीबोगरीब वस्तुएं पाई गईं। किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, और मरी हुई काली मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ दिया। पत्र में घर में रह रही एक लड़की को लेकर गंभीर चेतावनी दी गई है। उसमें लिखा गया है कि लड़की की उपस्थिति से घर में ग्रह बाधा होगी और उसे घर में रखने पर उसकी मौत हो सकती है। थाने में शिकायत, पुलिस कर रही जांच  वृंदा ने इस मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अनुसार, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।  मई महीने में हुआ था दूल्हे पर हमला   गौरतलब है कि वृंदा के घर मई महीने में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भी अजीब घटनाएं हुई थीं। शादी के समय किसी ने आंगन से उनकी बाइक चुरा ली थी और दूल्हे पर हमला करते हुए उसका कान काट दिया था। परिवार को इस घटना की भनक तब लगी जब दूल्हे के कान से खून बहने लगा। घटना के बाद दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस में शिकायत की गई थी। पुरानी घटना से जुड़ रही है नई वारदात   पुलिस मई में हुई इस चोरी और हमला मामले को हालिया घटना से जोड़कर देख रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठा सकती है।