Thursday, November 14, 2024
Homeखेलउप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरूण साव कल 5 जनवरी को 67वीं राष्ट्रीय बेसबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह बहतराई स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। साव इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में 2 से 5 जनवरी तक 17 वर्षीय बालक एवं बालिका बेसबाल प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। इसमें देशभर के लगभग 500 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान जी मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरूण साव कल 5 जनवरी को 67वीं राष्ट्रीय बेसबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह बहतराई स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। साव इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में 2 से 5 जनवरी तक 17 वर्षीय बालक एवं बालिका बेसबाल प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। इसमें देशभर के लगभग 500 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान जी मौजूद रहेंगे।