रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले 24 घंटों में चार हत्याओं की घटनाओं ने शहर को हिलाकर रख दिया है। दिवाली के दिन एक ही दिन में तीन लोगों की हत्या की खबर सामने आई है, जो कि स्थानीय निवासियों में खौफ और गुस्से का कारण बना है। पुलिस की कार्यवाही भी सवालों के घेरे में है।
पहली वारदात: जुए के विवाद में युवक की हत्या
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनी में जुए के दौरान हार-जीत को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में संजय यादव (35) पर तीन-चार आरोपियों ने हमला कर दिया। हमला पेचकस और बियर की बोतल से किया गया, जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई। संजय के भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा। इस हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
दूसरी वारदात: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
दूसरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवार पारा में हुई, जहाँ नशे में धुत युवकों ने कृष वर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कृष गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीसरी वारदात: बुजुर्ग दंपति पर हमला, बुजुर्ग की मौत
अवंती विहार के पास खम्हारडीह थाना क्षेत्र में बुजुर्ग रत्नेश बैनर्जी (70) की हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी माया बैनर्जी पर भी हमला हुआ, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन किरायेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
चौथी वारदात: जेसीबी ड्राइवर की हत्या
खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना लेबर क्वार्टर के पास जेसीबी ड्राइवर सुंदर साहू की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गले और सिर पर वार कर उसकी जान ली और शव को सड़क किनारे छोड़ दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्यवाही पर सवाल
चार हत्याओं के बाद शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है, लेकिन आरोपियों को पकड़ने में अब तक सीमित सफलता मिली है।