चंगोराभांटा में डबल मर्डर से सनसनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांटा इलाके में मंगलवार देर रात दो युवकों की हत्या ने शहर को दहला दिया। 5-7 युवकों के बीच जुए और शराब के नशे में हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। इस झगड़े में सचिन बडोले और कृष्णा यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
हार-जीत के विवाद में बहा खून
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब 12:00 बजे की है, जब 7-8 युवक मोहल्ले में खाली पड़ी जमीन पर जुआ खेल रहे थे। हार-जीत को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 5 लड़कों ने सचिन पर ईंट और लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सचिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कृष्णा को 300 मीटर दौड़ाकर मारा
सचिन पर हमला होते देख कृष्णा मौके से भागने लगा। लेकिन आरोपियों ने उसे 300 मीटर तक दौड़ाकर पकड़ लिया और धारदार हथियार से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी।
मोहल्ले में रातभर हड़कंप
हत्या की खबर फैलते ही मोहल्ले में तनाव फैल गया। रातभर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, आरोपियों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
जलता सिलेंडर फेंक देता’ – पीड़ित पिता
सचिन के पिता ने आरोपियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, अगर मुझे झगड़े का पता होता, तो मैं जलता हुआ सिलेंडर उनके घर फेंक देता। मेरे बेटे को धोखे से मारा गया। आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस की तत्परता और आगे की कार्रवाई
घटना के बाद डीडी नगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रातभर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
समाज में बढ़ती हिंसा पर सवाल
यह घटना समाज में नशे और जुए की लत से उपजी हिंसा का चिंताजनक उदाहरण है। इस वारदात ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशे और जुए जैसे कृत्यों को रोकने के लिए क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे?