बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में आज अजीबोगरीब घटना देखने को मिला जहां एक नशे में युवक को संभालने में पूरे पुलिस स्टाफ की सांस फूल गई।
दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत है जहां एक युवक को नशे की हालत में पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नशे में चूर युवक किसी को नहीं पहचान रहा था इतना ही नहीं उसमें पुलिस वालों को धक्का देना भी शुरू कर दिया।
जिसके बाद उसे कई बार पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बाद भी नशे में चूर युवक किसी से नहीं संभल रहा था, उल्टा पुलिस स्टाफ को गाली देने लगा, लेकिन पुलिस युवक को संभालने में लगी रही।