राजधानी G न्यूज बिलासपुर। वाकई में भ्रस्टाचार का पैमाना इस कदर भारी है की ठेकेदार पैसो के लिए कुछ भी कर सकते है किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी कर सकते है…क्योंकि उनको काम से नहीं बल्कि पैसो से मतलब रहता है… यही कारण है की निर्माण कार्य में थोड़ा नही बल्कि बहुत बी लापरवाही बरतते है…जिसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है…रतनपुर कोटा रोड का चांपी नाला का पुल टूट गया है…..इससे इस रोड के साथ मरवाही का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है…दरसल एडीबी की और ठेकेदार जिंदल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार की लापरवाही ऊजगर हुई है….लाखो लोगो के आने जाने का रस्ता बंद हो गया है…आमजनो को ठेकेदार और एडीबी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है..आपको बता दे बीजेपी शासन काल मे ये लापरवाही हुई है मामले में मोनिटरिंग नही होने का भरपूर फायदा ठेकेदार ने उठाया और पुल का निर्माण नही किया जिसकी वजह से अब,लोरमी,कोटा,मरवाही के लोगो का संपर्क बिलासपुर से कट गया है।