बिलासपुर। शिक्षण सत्र 2023-24 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को शिक्षा विभाग में तैयारी पूरी कर लिया वहीं जिले की 129 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी अपनी भविष्य की तैयारियों की परीक्षा देंगे.. बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कक्षा दसवीं के 16,500 परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं के कक्षा 22 हजार 600 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा के सुव्यवस्थित ढंग से परिचालन के लिए 6 उड़नदस्ता की टीम भी गठित की गई है।
जो जिले के अलग-अलग परीक्षा केद्रों में जाकर सतत निगरानी रखेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च से लेकर 23 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.. अलग-अलग कक्षाओं के प्रश्न पत्र पहले ही जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में जमा कर दिए गए हैं और परीक्षा के दिन उसे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा ।